– वर्तमान में एस जयशंकर भारत के विदेश मंत्री हैं।
– राजनीति में आने से पहले वे नौकरशाह थे।
– क्या विदेश मंत्री पद पर उन्हें दोहराया जाएगा, आज तय होगा।
नई दिल्ली | केंद्र की राजग सरकार के अंतर्गत कुछ ही देर में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में अन्य कैबिनेट मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे। यहां यह जानना अहम होगा कि इस बार विदेश मंत्रालय की कमान किसे सौंपी जाएगी।
पिछले चुनाव 2019 में मोदी सरकार ने विदेश सचिव रहे एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था। ब्यूरोक्रेट रहे जयशंकर के लिए विदेश मामलों को डील करना अनुकूल रहा।
उनके पिता भी इंदिरा गांधी सरकार में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे। अपने बेबाक अंदाज के चलते जयशंकर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं और युवाओं के बीच भी उनकी खासी लोकप्रियता है। क्या इस बार भी उन्हें ही दोहराया जाएगा या किसी नए चेहरे को लिया जाएगा, यह कुछ देर में तय होगा।