– दिल्ली में वीआईपी इलाकों में हुई पानी की कमी।
– एनडीएमसी ने पानी मिलने के समय के बारे में दी जानकारी।
– वीआईपी इलाकों में दिन में एक बार होगा पानी सप्लाई।
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी की किल्लत से परेशान हुए जनता को हफ्तेभर से ज्यादा हो गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। कई इलाके पानी की एक बूंद के लिए भी तरस गए हैं।
पानी की किल्लत पर आप और भाजपा के बीच के राजनीतिक युद्ध छिड़ गया है। दोनों ही पार्टियां दिल्ली में पानी की कमी के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इस बीच पानी की कमी की मार अब दिल्ली के वीआईपी इलाकों पर भी पड़ने जा रही है। एनडीएमसी ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि वीआईपी इलाकों में दिन में एक बार पानी की आपूर्ति की जाएगी।
सुबह के ही समय मिलेगा पानी
एनडीएमसी ने अलर्ट जारी कर बताया कि दिल्ली जल बोर्ड से तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशयों को पानी की सप्लाई कम हो पा रही है। ऐसे में दिल्ली के कुछ वीआईपी इलाकों को पानी की सप्लाई में कमी आएगी। तिलग मार्ग और बंगाली मार्केट के जलाशयों में 40 फीसदी तक की कमी आने का कारण सुबह के ही समय पानी सप्लाई किया जाएगा।
इन इलाकों पर होगा पानी की किल्लत का असर
एनडीएमसी ने बताया कि दिल्ली के बंगाली मार्केट, अशोका रोड, एचसी माथुर लेन, कोपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा रोड, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन को पानी की कमी से परेशानी होगी। यहां पानी की आपूर्ति में कमी आएगी। इस दौरान एनडीएमसी ने कहा कि इस सकंट में लोग पानी का इस्तेमाल सावधानी से करें। वह पानी को बचाने का काम करें।