सिंगापुर। इंजन और स्टीयरिंग पर से अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण एक ‘ड्रेजर’ नौका समुद्र किनारे खड़े मालवाहक जहाज से टकरा गयी,जिसके कारण भारी मात्रा में तेल का रिसाव हुआ। सिंगापुर अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक, तेल के रिसाव होने से मलेशिया के दक्षिणी तट का हिस्सा काला पड़ गया है।
कई तटरेखाओं तक हुआ तेल का रिसाव
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शुक्रवार को हुए तेल रिसाव कई तटरेखाओं तक फैल गया है और अधिकारियों के मुताबिक, तेल रिसाव के कारण सिंगापुर के तीन द्वीपों के समुद्र तटों को अगली सूचना तक बंद कर दिया है।
अधिकारियों ने कई द्वीपों का किया दौरा
अधिकारियों ने बताया कि फ्रेंड्स ऑफ मरीन पार्क के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर एनपार्क के कर्मचारियों ने इन क्षेत्रों में तेल रिसाव के प्रभाव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंट जॉन्स और लाजरस द्वीपों का दौरा किया।
कब हुआ था हादसा?
मालूम हो कि ‘ड्रेजर’ एक तरह की नाव होती है, जिसमें उपकरण लगे होते हैं और यह नाव समुद्र तल से रेत, गाद, बजरी, कचरा, चट्टानों, मलबे और तेल को निकालने का काम करती है। दरअसल, नीदरलैंड के झंडे वाली ड्रेजर नाव वॉक्स मैक्सिमा शुक्रवार को सिंगापुर के ईंधन आपूर्ति जहाज ‘मरीन ऑनर’ से टकरा गयी थी। टक्कर लगने से ‘मरीन ऑनर’ का एक टैंकर फट गया, जिससे कम सल्फर वाला तेल समुद्र में बह गया।