नई दिल्ली। अमेरिकी रैपर विज खलीफा अपने गानों को लेकर दर्शकों के बीच छाए रहते हैं। रैपर का असली नाम कैमरून जिब्रील थोमाज है, लेकिन लोगों के बीच उन्होंने विज खलीफा के नाम से अपनी पहचान बनाई। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वह जल्द पापा बनने जा रहे हैं।
मां बनने वाली हैं एमी एगुइलर
विज खलीफा ने फादर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड एमी एगुइलर की बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी। एमी एगुइलर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं।
इस फोटो में रैप गर्लफ्रेंड के बीब बंप पर हाथ रखते नजर आ रहे हैं। तो वहीं एमी के हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- “बेबी गर्ल ऑन द वे। बता दें, ये कपल बेटी के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
पांच साल कर रहे हैं डेटिंग
एमी एगुइलर बिन शादी के मां बनने जा रही हैं। वह विज को पिछले पांच सालों से डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये कपल एक-दूसरे संग अकसर फोटोज और वीडियो साझा करता रहता है, लेकिन अभी तक इस कपल ने शादी नहीं रचाई है।
फैंस दे रहे हैं बधाई
इस खबर के बाद इस कपल को ढेर सारी बधाई मिल रही है। अमेरिकी रैपर और अभिनेता लुडाक्रिस ने लिखा, “दा गर्ल डैड क्लब में आपका स्वागत है।” इसके अलावा कई फैंस ने लिखा- बधाई हो विज एंड एमी। आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे।
एमी एगुइलर ने करवाया फोटोशूट
एमी एगुइलर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की कई फोटोज भी शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप साफ-साफ फ्लॉट करती नजर आ रही हैं।