– ट्रॉफी संग वतन लौटी भारतीय टीम
– पीएम मोदी से रोहित एंड कंपनी ने की खास मुलाकात
– पीएम मोदी से मुलाकात कर मुंबई रवाना होगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर भारतीय खिलाड़ी वहां आराम करेंगे और फिर सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री पीएम मोदी से 11 बजे मुलाकात करेंगे।टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया। फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।
अर्शदीप सिंह ने शेयर की तस्वीर
https://www.instagram.com/p/C8_q9FLyWpI/?igsh=MWZpeWllZmt6Mmlwaw==
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पीएम से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने पीएम को मिलने का नियमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया है।
बीसीसीआई ने पीएम मोदी को दिया खास गिफ्ट
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्न और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम से मिलने के बाद एक खास गिफ्ट दिया। बीसीसीआई ने पीएम को 1- नमो की भारतीय जर्सी भेंट की।
सूर्यकुमार यादव ने पीएम से मुलाकात की शेयर की तस्वीर
https://www.instagram.com/p/C8_se1xv4B8/?igsh=MW9kOW9veW1nZjFoaQ==
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें साझा की। वह अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
पीएम ने शेयर की भारतीय टीम के साथ मुलाकात की तस्वीर
https://www.instagram.com/p/C8_tT7iIAup/?igsh=MXVvZmoyOXMxbWt4NQ==
पीएम मोदी ने भारतीय टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। पीएम ने लिखा, हमारे चैंपियन के साथ एक शानदार बैठक! 7 एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
जसप्रीत बुमराह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
https://www.instagram.com/p/C8_rQ_fS_rZ/?igsh=eXpyZHR4Z3k4NXAw
जसप्रीत बुमराह ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक्स हैंडल पर लिखा, “आज सुबह हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित होना हमारे लिए सम्मान की बात थी। आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर”
वानखेड़े पहुंची विजय परेड की बस
विजय परेड के लिए तैयार की गई बस वानखेड़े पहुंच गई है। वहीं, थोड़ी देर में भारतीय टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी।