– गुजराती रीति-रिवाजों से शुभ विवाह की हुई शुरुआत
– 3 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की मामेरु सेरेमनी
– अनंत-राधिका की शादी में बचे हैं अब सिर्फ आठ दिन
मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 3 जुलाई को मुंबई स्थित एंटीलिया में अंबानी परिवार ने मामेरु रस्म निभाई है। इस दौरान पूरा परिवार रॉयल लुक में नजर आया। अनंत और राधिका की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। ये दोनों की फंक्शन काफी ग्रैंड तरीके से हुए हैं। दोनों की शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत गरीब और वंचितों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से हुई है।
अनंत और राधिका की ग्रैंड एंट्री
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। पूरा अंबानी परिवार शादी से पहले होने वाली रस्मों को काफी एंजॉय कर रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल होने के बाद बीते दिन मामेरू सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने मेन गेट पर आकर मामा परिवार का स्वागत किया। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर तरफ अंबानी परिवार की वेडिंग को लेकर खूब बज बना हुआ है। इस सेरेमनी में कपल की ग्रैंड एंट्री रखी गई थी।