– एक इंटरव्यू में सानिया मिर्जा के साथ शादी पर की बात
– शमी ने इन खबरों को अफवाह बताकर किया खारिज।
– कहा- अफवाह फैलाने वाले सामने आकर करें ये बातें।
नई दिल्ली । कई दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी को लेकर बातें चल रही थीं। शमी ने इन खबरों को महज अफवाह बताकर इस टॉपिक को अब ना खींचने को कहा है।
शमी का पत्नी हसीन जहां से बहुत ही खराब मोड़ पर रिश्ता खत्म हुआ था। शमी पर उनकी पूर्व पत्नी ने मारपीट, घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाकर तलाक लिया था। सोनिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिका का भी तलाक हो चुका है। शोएब मलिक ने अपने 13 साल पुरानी शादी को खत्म कर पाकिस्तानी मॉडल सना जावेद से शादी कर ली है।
सामने आकर कहो ये बातें
मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा के साथ शादी को लेकर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में बात की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों पर क्या बोला जाए। यह बहुत ही अजीब है। इसमें कुछ सच्चाई नहीं है। फोन खोलने पर अपना फोटो देखकर बहुत ही अजीब लगता है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि इन चीजों को इतना नहीं खींचना चाहिए। मीम्स मजाक के लिए बनते हैं, लेकिन आप उसके लिए किसी की जिंदगी में परेशानियां लेकर नहीं आ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह सब आप पर्दे के पीछे से कर रहे हो। आपकी कोई पहचान नहीं है। आपके बारे में कोई जानता नहीं है, इसलिए आप ऐसा कह और कर पा रहे हो। आपमें दम है, तो वैरीफाइड पेज से यह सब डालकर दिखाओ। उसके बाद हम भी आपको देख लेंगे।
सानिया के पिता ने भी बताई थी सच्चाई
शमी की सानिया मिर्जा के साथ शादी की खबरों को लेकर सानिया के पिता ने कहा था कि यह सिर्फ अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।