– ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर जानलेवा हमला।
– आरोपी 3.80 लाख रुपये लूटकर हुए फरार।
– आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित।
अमेठी। उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने ही दोस्त को लूट कर फरार हो गया। दरअसल, पीड़ित अपने मित्र के साथ बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहा था। रास्ते में आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया।
युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
घायल युवक को मरणासन्न हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसबीआई की शाखा गए थे पैसे निकालने
दरअसल, सर्वेश कुमार जगदीशपुर-जायस मार्ग के आनंद नगर चौराहा पर ग्राहक जनसेवा केंद्र का संचालित करते हैं। सोमवार को अपने दोस्त अनिल मिश्र के साथ उनकी कार में स्टेट बैंक की शाखा में रुपये निकालने गए थे। रास्ते में अनिल ने अपने एक परिचित को गाड़ी में बैठा लिया|
पेट में घोंपा चाकू और पैसे लेकर हुए फरार
बैंक से सर्वेश ने तीन लाख 80 हजार रुपये निकालें और दोस्त के साथ वापस लौट रहे थे। रास्ते में अनिल मिश्र और और उसका परिचित पीड़ित से पैसे छीनने लगे, जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने पेट पर चाकू से वार कर दिया।
मरने की हालत में दोनों आरोपी ने सर्वेश को महमदपुर गांव के पास एक गड्ढे में फेंक कर फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने पीड़िता को देखा और तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।