Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने गुरुवार को धरना दे रहे कुछ छात्रों को जबरन उठा लिया है। इसके साथ ही धरना के बैठे छात्रों ने पुलिस पर महिलाओं से बदसलुकी का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, धरना पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने जबरन कुछ छात्रों को उठा कर अपने साथ ले गई। बता दें, पिछले तीन दिनों से प्रयागराज में हजारों छात्र UPPSC के खिलाफ PCS Pre और RO ARO की परिक्षा दो शिफ्ट में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने का विरोध कर रहे हैं। वो आयोग से इस बदलाव को वापस लेने पर अड़े हुए हैं।
11 छात्रों की हुई गिरफ्तारी
बता दें, बुधवार को पुलिस ने धरनास्थल से 11 छात्रों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, उन तमाम छात्रों की गिरफ्तारी तब हुई थी, जब वो जबरन लाइब्रेरी बंद करवा रहे थे। पुलिस ने सभी 11 छात्रों पर चालान करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, चालान करने बाद सभी छात्रों को ACP कोर्ट से जमानत भी मिल सकती है। हालांकि, एक ओर जहां दिन-रात सड़कों पर बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं, छात्रों ने पुलिस पर सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा महिला पुलिस का मौके पर ना होने का दावा भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने किया है।
क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र?
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS Pre 2024 और RO ARO 2023 की परीक्षा दो शिफ्ट में करवाने का निर्णय लिया। लेकिन छात्र यह मांग कर रहे हैं कि दोनों की परिक्षाओं का संचालन एक ही शिफ्ट में हो, जैसा पहले होता था। इस के पीछे छात्रों ने यह तर्क दिया है कि दो परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन में उनका नुकसान होगा। छात्रों का कहना है कि आयोग का 2 दिन में परीक्षा करवाने का फैसला निष्पक्ष नहीं है।