UPPSC Student Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ पिछले तीन दिनों से हजारों छात्र और छात्राएं प्रयागराज की सड़कों पर डटे हुए हैं। वो आयोग से PCS Pre 2024 और RO ARO 2023 परीक्षा को एक शिफ्ट में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सूबे में राजनीति भी गर्म हो गई है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही छात्रों को धरनास्थल से जबरन हटाने पर भी प्रतिक्रिया सामने आई है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार छात्रों की समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस ने 11 छात्रों को गिरफ्तार किया था। वहीं, छात्रों ने आरोप लगाया कि गुरुवार को सिविल ड्रेस में आए कुछ लोगों ने जबरन छात्रों को घसीट कर अपने साथ ले गए।
डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं” – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है।“
उन्होंने आगे लिखा, “योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे।“
छात्रों के लिए प्रतिब्ध
डिप्टी सीएम ने लिखा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले।“ साथ ही उन्होंने छात्रों को भरोसा देते हुए कहा कि युवा प्रदेश का भविष्य हैं, और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है।