Attack On Navneet Rana: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद और अपनी बातों को प्रखरता से बोलने वाली नवनीत राणा की सभा में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। इस दौरान झड़प इतनी बढ़ गई कि कुर्सियां नवनीत राणा की ओर फेंका जाने लगा। हालांकि, इससे नवनीत राणा को कोई भी चोट नहीं आई। दरअसल, अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा दर्यापुर विधानसभा के खल्लार गांव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं। इसी दौरान सभा में मौजूद लोगों ने पूर्व सांसद की ओर कुर्सी फेंकना शुरु कर दिया। जिसके झगड़ा बढ़ गया। हालांकि, नवनीत राणा इस हमले की जानकारी पुलिस को दी है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही उन्हें हमले को लेकर धमकी मिल चुकी है।
नवनीत राणा ने पुलिस में दी शिकायत
इस मामले में नवनीत राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व सांसद नवनीत राणा अपनी रैली में हिंसा को देखते हुए अपने समर्थकों के साथ खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है और फिलहाल शांति बनी हुई है।
पिछले महीने मिली थी धमकी
पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी। राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था।