Kailash Gehlot Quit AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा लगा है। बता दें कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत न आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चिट्टी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने इस्तीफा देने की वजह बताई है। बता दें कि कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में गृह मंत्री थे।
#Delhi Transport Minister and Senior #AAP leader #KailashGehlot resigns from the party. pic.twitter.com/e9MtFVmzth
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 17, 2024
शीशमहल प्रकरण को लेकर इस्तीफा
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलाश गहलोत पार्टी के ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप से नाराज थे। साथ ही वह अरविंद केजरीवाल के शीशमहल प्रकरण को लेकर भी नाराज थे। उनका कहना है कि इस तरह के मामले आम आदमी पार्टी को संदेह में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अधिकांश समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है। जिसके कारण दिल्ली का विकास नहीं हो रहा है। कैलाश गहलोत ने कहा कि मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
AAP को लगा जोड़ का झटका
बता दें कि दिल्ली में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनवा होने वाले हैं। उससे पहले दिल्ली सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले कैलाश गहलोत का इस्तीफा देना आम आदमी पार्टी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। इससे अब भारतीय जनता पार्टी को मौका मिला गया है। वहीं, केजरीवाल को वोट बैंक का भी झटका लगा है। क्योंकि, कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता थे और उनके पास बड़ी संख्या में वोट बैंक था।