Kailash Gehlot Join BJP: दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। वो सोमवार को भाजपा मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद अनिल बलूनी सहित कई नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि रविवार अचानक कैलाश गहलोत ने पत्र के माध्यम से पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने अपने दिल्ली सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, जब इसके बारे में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वो फ्री हैं जहां मन जाएं”। गौरतलब है कि कैलाश गहलोत, आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से ही जुड़े थे।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZSq0FGWqkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
दबाव में फैसला नहीं लिया
दिल्ली सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, “मैं आज खट्टर जी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं था। मैं अन्ना हजारे के समय से ही आप और दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहा हूं। कुछ लोग सोच सकते हैं कि मैंने यह फैसला दबाव में लिया है। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी किसी के दबाव में कुछ नहीं किया है।“
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुझे यकीन है कि आपने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लेने से पहले पीएम मोदी और भाजपा का काम देखा होगा। मैं पार्टी में आपका स्वागत करता हूं।”