UP By Election: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी जान झोंक दी है। इस बीच समाजवादी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये बाबा साहेब को माननेवाले और ‘बाबा’ को माननेवालों के बीच की लड़ाई है। इस वीडियो में बाबा साहेब अंबेडकर और अखिलेश यादव का विशाल कटआउट दिख रहा है। साथ ही PDA का नारा भी लिखा दिख रहा है। इसके अलावा सपा समर्थकों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही है। गौरतलब है कि 20 नवंबर को यूपी के नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगी।
ये बाबा साहेब को माननेवाले और ‘बाबा’ को माननेवालों के बीच की लड़ाई है।
एक तरफ़ संविधान को बनाने-बचानेवाले हैं; तो दूसरी तरफ़ संविधान को मिटानेवाले हैं।
अब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है; अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा!
‘एकता’ का उद्घोष कीजिए
जय संविधान, जय पीडीए!#PDA… pic.twitter.com/Z1XrAheyHc— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2024
अखिलेश यादव ने सीएम पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “ये बाबा साहेब को माननेवाले और ‘बाबा’ को माननेवालों के बीच की लड़ाई है। एक तरफ़ संविधान को बनाने-बचानेवाले हैं; तो दूसरी तरफ़ संविधान को मिटानेवाले हैं। अब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है; अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा! ‘एकता’ का उद्घोष कीजिए। जय संविधान, जय पीडीए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने PDA और “जय संविधान, जय पीडीए” का दो हैशटैग भी लिखा।
भाजपा पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्तमान में उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगो, बल्कि हम कह रहे हैं कि हम लोगों को जोड़ेंगे। एनडीए वाले भी निगेटिव हैं जो दलित, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व आधी आबादी के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। कहा कि भाजपा वालों ने पीडीए का फूल फार्म क्या निकाला। उसमें एच कहां से आ गया। मैं कहता हूं कि भाजपा वालों को शब्द भी नहीं समझ आ रहे और डीएपी की बोरी को भी पीडीए समझ रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार में डीएपी की पूरी बोरी चोरी हो रही है और किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। सरकार किसानों को समय से डीएपी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। कहा कि बीजेपी ढलान पर है और पीडीए चढ़ान पर।