Ghaziabad Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक एक युवक ने अपनी ही भाभी और 3महीने की भतीजी की हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया है। वहीं, इस मामले के सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना गाजियाबाद के थाना वेवसटी इलाके के गांव बम्हेटा की है। जहां मां और उसकी तीन महिने की बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है। वहीं, मृतक महिला के पति ने अपने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें, मृतक महिला का नाम परवीन बताया जा रहा है। जो अपनी तीन महिने की बेटी को गोद में लेकर घर के आंगन में बैठी थी। लेकिन इसके थोडी देर बाद महिला का देवर घर आया। जिसके बाद भाभी और देवर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरु हो गई।
ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी देवर ने दुपट्टे से अपनी भाभी परवीन का गला घोंटकर उसे मार डाला। जिसके बाद आरोपी ने अपनी तीन माहिने की भतीजी की भी उसी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। बता दें, जब ये हादसा हुआ तब मृतक महिला का पति बुरहान काम पर गया हुआ था। वहीं, आरोपी देवर का नाम जीशान बताया जा रहा है।