Sambit Patra On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थमने से पहले आज को सियासत और तेज होती दिखी। BJP के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर हमला करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिजोरी लेकर पहुंच गए और इसका मतलब भी समझाया, जिस पर अब BJP की ओर से पलटवार किया गया है। बता दें, मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिजोरी लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने उसमें से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिजनेस टायकून गौतम अडानी की तस्वीर थी।
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses press conference at BJP headquarters, New Delhi. https://t.co/wC6Tk0d4JZ
— BJP (@BJP4India) November 18, 2024
‘बालासाहेब कांग्रेस ने राहुल का नाम रखा था छोटा पोपट’
BJP नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को बहुत ही निम्न स्तर का बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को ‘तिजोरी’ लाना और उसके इर्द-गिर्द ड्रामा करना शोभा नहीं देता। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए आगे कहा, ‘छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट’।
‘जिन्होंने सालों से भारत की ‘तिजोरी’ को लूटा…’
संबित पात्रा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने अपने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को ‘पोपट’ नाम दिया है। जो लोग कई सालों से ‘तिजोरी’ लूट रहे हैं, वे अब ‘तिजोरी’ का मतलब सुरक्षित मानते हैं। इस परिवार ने सालों से भारत की ‘तिजोरी’ को लूटा है। उन्होंने (गांधी परिवार ने) कई घोटाले करके भारत को लूटा है।