Threat To Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब उनको पाकिस्तान से धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने अजीबोगरीब बात कही है। धमकी देनेवाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है।
धमकी के बाद फैली सनसनी
धमकी देनेवाले ने पप्पू यादव को कहा कि तुम पर मेरी नजर है। 24दिसंबर से पहले सरप्राइज दे दिया जाएगा। उसने कहा कि लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद का काम करो। तुम्हारी औकात पता चल जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द खत्म हो जाओगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुमहारी भी हत्या होगी। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे की तुम्हारी खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। उसने कहा कि निकलो तुम घर से बाहर और देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले साच नवंबर को सात नवंबर को सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। जिसके बाद सांसद के पीए ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि पूर्व में ही धमकी संबंधी आयी सूचना के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनसे जुड़े हर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।