New Delhi: दिल्ली में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और भाजपा शासित केंद्र सरकार जिसके अंतर्गत दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर व सुरक्षा व्यवस्था आती है, वो कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। तभी अपराधियों का मनोबल इतना ज़्यादा बढ़ा हुआ है कि, पिछले दिनों सुंदर नगरी में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।
बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने सुंदर नगरी में जाकर मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार की 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।
इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, “भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम है – दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को संभालना; लेकिन वो इसमें पूरी तरह से फेल है।दिल्ली में सरेआम गोलियाँ चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त है।”
उन्होंने कहा कि, “गृहमंत्री राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सम्भालने की अपनी जिम्मेदारी निभाए, उनकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है। दिल्ली में गुंडागर्दी करने वालों में कोई भी डर नहीं बचा है; उन्हें लगता है कि, वो खुलेआम अपराध कर सकते और पुलिस कुछ नहीं करेगी। इसलिए आज देश की राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था 1990 के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसी हो गई है, जहां गैंगस्टर्स का राज था।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “सुंदर नगरी में एक युवक की जान इसलिए गई क्योंकि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था बदहाल हो गई है। ये बहुत दुखद बात है कि देश की राजधानी में रोज ऐसी घटनाएं हो रही है। कभी राजौरी गार्डन में गोलियाँ चलने की घटना सुनने को मिलती है तो कभी नांगलोई में ड्यूटी पर पुलिस वाले की जान चली जाती है। कभी शोरूम के बाहर गोलियाँ चलती है तो कभी वेलकम इलाक़े में 14 राउंड गोलियां चलने की ख़बर आती है।”
उन्होंने कहा कि, “आज दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल हो गया है। दिल्ली में क्राइम करने वालों, मर्डर करने वालों, उगाही करने वालों, गुंडागर्दी करने वालों में कोई भी डर नहीं बचा है। उन्हें लगता है कि, वो खुलेआम अपराध कर सकते और पुलिस कुछ नहीं करेगी।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “आज यहाँ सुंदर नगरी में भी पीड़ितों का परिवार यही कह रहा है कि, असल आरोपी जो इस इलाक़े के गुंडे है, हर तरह के अपराध करते है और इस परिवार के बेटे को मारा है, उसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। जो दो लोग गिरफ़्तार हुए है, उन्होंने ख़ुद से सरेंडर किया है और पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है।”
उन्होंने कहा कि, “आज देश की राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। एक समय में जिस तरह बॉम्बे में अंडरवर्ल्ड-गैंगस्टर्स का राज था ठीक उसी तरह आज दिल्ली का भी यही हाल हो गया है।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “मैं आज देश के गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहती हूँ कि जब पूरी दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आपके अंतर्गत आती है, तो वो इस दिशा में कुछ क्यों नहीं कर रहे है? दिल्ली में रोज़ उगाही, मर्डर, गोलियाँ चलना आम बात हो गई है लेकिन देश के गृहमंत्री को चुनाव प्रचार करने के अलावा और कुछ काम नहीं है। गृहमंत्री कभी हरियाणा कभी झारखंड कभी महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे है और दिल्ली में खुलेआम 28 साल के एक युवक की छुरा मारकर हत्या कर दी जाती है।”
उन्होंने कहा कि, “भाजपा के पास पूरी दिल्ली में सिर्फ एक काम है, दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को, पुलिस व्यवस्था को ठीक रखना ताकि जनता सुरक्षित रहे लेकिन वो इसमें भी फेल हो गई है।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “आज मैं अमित शाह जी से पूछना चाहती हूँ कि, वो दिल्लीवालों को कैसे सुरक्षित रखेंगे? वो अपने राजनीतिक काम छोड़े, भाजपा का चुनाव प्रचार-प्रसार छोड़े और दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक रखने का अपना काम सुचारू रूप से करें।”
सीएम आतिशी ने अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, “सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। आज मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम है – दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को संभालना। लेकिन वो इसमें पूरी तरह से फेल है। शहर में सरेआम गोलियाँ चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है। लेकिन गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त है। अमित शाह जी: राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सम्भालने की अपनी जिम्मेदारी निभाए। आपकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है।”