Attack In Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 38 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए।
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, कुर्रम में कार पर बरसाई गोलियां, 8 की मौत
पूरी खबर : https://t.co/ueUvEfYGZc #Pakistan | #TerroristAttack pic.twitter.com/ISPn1Cg0D2
— NDTV India (@ndtvindia) November 21, 2024
चौधरी ने बताया कि कुर्रम कबायली जिले में हुए इस हमले में मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।” अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है।
हालांकि, किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को फोन पर बताया, “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में यात्री वाहनों पर हमले की कड़ी निंदा की।