KL Rahul Wicket Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरु हो गया। पहले दिन ही थर्ड अंपायर के फैसले विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, मामला केएल राहुल को थर्ड अंपायार ने कैच आउट दे दिया, जिसके बाद भारत के खिलाफ बेइमानी करने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग केएल राहुल के कथित कैच आउट वाले वीडियो शेयर करके ऑस्ट्रेलिया पर बेइमानी करने का आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉर्डर- गवास्कर ट्रॉफी का पहले टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में शुरु हो गया है। शुरुवाती झटकों के बाद ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाली है। खबर लिखे जाने तक भारत 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना पाई है। यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली समेत कई बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने एकबार फिर फैंस को निराश किया है।
क्या है मामला?
राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर रहे थे। 23वें ओवर में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क को गेंद दी। ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने आगे फेंकी जिसे राहुल ने डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में जब रिप्ले दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप साफ दिख रहा था। लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई गई।
फिर अंपायर ने फ्रंट कैमरा से देखा तो पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। स्निको मीटर में आवाज सिर्फ एक की ही आई। फ्रंट कैमरा से साफ था कि बैट और पैड टकराए हैं यानी स्निको में इसकी आवाज को लेकर हरकत होनी तय थी। बैक कैमरा से दिखा की गेंद और बैट दूर हैं। फिर भी मान लिया जाए कि दोनों टकराए हैं तो फिर स्निको में दो बार हरकत होनी थी जो हुई नहीं। फिर भी अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया।