BJP Candidate Ramveer Singh: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुंदरकी सीट से बीजेपी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा के हाजी मोहम्मद रिजवान को करारी शिकस्त दी। हालांकि, सपा ने नतीजों को मानने से इनकार कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
बता दें, 65% मुसलमान वोटरों के बीच बीजेपी का हिंदू उम्मीदवार ने इस सीट पर अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जहां 65 फीसदी के करीब मुसलमान हों, जहां 58 फीसदी वोटिंग हुई हो, वहां आखिर बीजेपी ने जीत कैसे दर्ज कर ली?
कुंदरकी सीट से हारी सपा
कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने EVM में वोट डंप कराए हैं। बता दें, लगातार तीन बार से चुनाव हार रहे रामवीर जानते थे कि बिना मुसलमान के वोट के वह यह सीट नहीं जीत सकते। इसलिए पिछले दो दशकों से रामवीर मुसलमानों के बीच मेहनत कर रहे थे। इस बार उनकी ये मेहनत रंग लाई है।
उपचुनाव के बीच पूरे प्रदेश में ‘बटेंगे तो कटेंगे’का नारा चल रहा था। लेकिन कुंदरकी में रामवीर सिंह लगातार नमाजी टोपी और अरबी गमछा पहनकर मुसलमानों के बीच बने रहे। इसी वजह से मुसलमों ने मुस्लिम छवि में घूम रहे रामवीर सिंह को जमकर वोट दिए।