Greater Noida Fire incident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से विचलित करने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को सोफा फैक्ट्री में आग लगने के कारण तीन लोग काल के गाल में शमा गए। जानकारी के अनुसार, तीनों मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे। तभी आग लग गई और तीनों मजदूरों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आग लगने की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।
कई गाड़ियां भी जलकर खाक
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर-4 में आग लग गई, जिसके जद में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक फैक्ट्री में ही सो रहे थे। हालांकि, अग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में गई। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस अग्निकांड में तीन लोगों के अलावा कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने की वजह शार्टशर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।