Threat To Blow Up Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व के 7 धरहरों में शामिल ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ईमेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद ताज के सुरक्षा में लगे जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ताज परिसर में मौजूद पर्यटकों में भी भय व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ताज को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन हर बार से ये धमकी महज किसी की शरारत निकली है। हालांकि, इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
सघन जांच चला रही पुलिस
धमकी भरी ईमेल मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। ताज महल परिसर और उसके आसपास सख्त चेकिंग की जा रही है। वहां मौजूद लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने से मना कर दिया है। हालांकि, अभी तक कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ईमेल भेजने वाले शख्स का पता लगाने में जुट गई है। हालांकि, इस ईमेल में बम फटने की तारीख और समय भी लिखी हुई थी। इसमें कहा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा।
Uttar Pradesh | Taj Mahal in Agra received a bomb threat via email today#tajmahal pic.twitter.com/37treqfcw6
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) December 3, 2024
ऐसा धमकियों की बढ़ी संख्या
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में एयरप्लेन, होटल सहित कई अन्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसमें राम मंदिर भी शामिल है। हालांकि, अधिकत्तर धमकियां फर्जी ही निकली। सबसे अधिक धमकियां पिछले कुछ दिनों में हवाई जहाजों को मिली। जिसके कारण ना सिर्फ हवाई कंपनियों को आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई।