Dhirendra Shastri Death Threat: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से हिंदुओं को जोड़ने के लिए पदयात्रा पर निकले हुए हैं। इस बीच पंजाब के एक कट्टरपंथी शख्स बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। उसने यह धमकी एक मंच से भाषण देते हुए दिया है। हालांकि, इसके बाद परवाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। धीरेंद्र शास्त्री को यह धमकी उनका एक बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने संभल स्थित हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होने की बात कही थी। हालांकि, परवाना ने इसे गोल्डन टेंपल समझ लिया था। इसी कन्फूजन में उसने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दे दी।
सनातन “यात्रा”
में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, @bageshwardham सरकार के पाँव के “छाले” देख कर मन भर आया और आँखें छल-छला गईं. #sanatanhinduektapadyatra #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/VCk8cHhfYH— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 27, 2024
क्या कहा परवाना ने?
रजिंदर परवाना के धमकी देने वाले बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कट्टरपंथी नेता ने भरे मंच से धमकी देते हुए कहा- बाबा नोट कर ले, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी मार डालेंगे। इस वीडियो में बरजिंदर कहता नजर आया- बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह जो हरमंदिर है वहां पूजा और अभिषेक करेगा। मैं कहता हूं आओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा। बाबा नोट कर ले, उल्टी गिनती शुरू। बरजिंदर परवाना ने आगे कहा- हरमंदिर साहिब तो दूर अमृतसर आकर दिखा। तू आ तो सही तुझको भी मार डालेंगे।
हिंदुओं को जोड़ने की यात्रा पर निकले बागेश्वर बाबा
गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा की सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक जमकर चर्चा हो रही। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में शामिल होने वाले कई नामचीन हस्ती भी शामिल हो रहे हैं। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करा है। इसके लिए जाति के खिलाफ भी धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात रख रहे हैं। इसके लिए सहभोज का भी आयोजन करवाया जा रहा है।