Devendra Fadnavis Oath Latest News: महाराष्ट्र की जनता को लंबे राजनीतिक उथलपुथल के बाद आखिरकार उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया। गुरुवार को शाम 5:30 बजे मुबंई के शिवाजी मैदान में देवेंद्र फणडवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। बुधवार को महायुति के तीनों नेताओं ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फणडवीस के साथ अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं, वो शाम या देर रात तक पता चलेगा।
राज्यपाल राधाकृष्ण को समर्थन पत्र देने के बाद देवेंद्र फणडवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान तीनों नेताओं ने अपनी बात रखी। फणडवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।” बता दें, कल सीएम और 2 डिप्टी सीएम के अलावा क्या कोई विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं, अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। बता दें, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
फणडवीस ने क्या कहा?
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा, “आज हमने राज्यपाल से भेंट की है और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।” उन्होंने आगे कहा, ‘एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया। मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है। हम मिलकर सरकार चलाएंगे। लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे।’
शिंदे पर तस्वीर नहीं साफ
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं। हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले ढाई साल में जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है। यह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।” हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिये।” हालांकि, जब शिंदे से डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शाम तक इंतजार करो।