Grende Attack In Amritsar: पंजाब में 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दूसरे हमले को अंजाम दिया है। बता दें कि अमृतसर में मजीठा थाने पर अपराधियों ने हैंड ग्रेनेड फेंक दिया। ग्रेनेड थाने के बिल्कुल अंदर खुली जगह पर फेंका गया। जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत थाने के गेट बंद कर दिए। वहीं, हैंड ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली है। बताया जा रहा है कि हैप्पी पस्सियां ने कुछ दिन पहले अजनाला थाने के बाहर आईडी रखवा कर थाने को उड़ाने का प्रयास किया था।
दूसरी तरफ धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। वहीं, जानकारी मिलने के बाद एसपी चरणजीत सिंह, डीआईजी सतिंदर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार करीब 11 बजे थाना मजीठा में पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनाथे। इसी दौरान ग्रेनेड हमला किया गया।
छह दिन में दूसरा हमला
इससे छह दिन पहले जिला शहरी इलाके में बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी ग्रेनेड फेंकरप धमाका किया गया था। इससे पहले 23-34 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना का खुलासा हुआ था। पिछले दिनों में तीन घटनाएं हो चुकी है। अभी तक पुलिस ने इन घटनाओं के पीछे कौन आरोपी है, उसका पता अभी तक नहीं लगा है। ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार यानी 4 दिसंबर की सुबह श्री हरमंदिर साहिब में सेवा कर रहे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर खालिस्तानी आतंकी नारायण चौड़ा ने गोली चलाने का प्रयास किया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के कारण हमला नकाम हो गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। सुखबीर बादल पर हमले के बाद पूरे जिले में पुलिस अलर्ट थी, इसके बावजूद देर रात थाने में हैंड ग्रेनेड से हमला हो गया।