Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों दिल्ली जाने की जिद्द पर अडे़ थे लेकिन, पुलिस ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर रोक दिया। हालांकि किसानों ने फिर से दोहराया कि वे कल फिर बॉर्डर पर आकर प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कंटीले तारों को हटा दिया था और बैरिकेड्स भी तोड़ दिए थे। किसान राष्ट्रीय राजधानी जाने की जिद पर अड़े हैं। वह आगे बढ़ने के लिए हर पूरा प्रयास कर रहे हैं। वहीं, किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।
शंभू बार्डर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद
इस बीच किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बार्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं ठप कर दी गई है। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ किसान संगठनों द्वारा दिए गए दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर तनाव पैदा होने की संभावना है। इससे सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति और शांति बिगड़ सकती है।
9 दिसंबर तक ठप रहेगी इंटरनेट सेवाएं
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन करने का निर्णय लिया गया है। मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा और अन्य डोंगल सेवाओं पर 9 दिसंबर तक रोक लगा दिया है।
इन गांवों में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेगी गृह सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले के गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, लार्सा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं आदि को सस्पेंड किया जाता है। हालांकि, इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकते हैं। बता दें कि वॉयस कॉल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।