Bihar Politics:असम सरकार ने राज्यभर में गोमांस पर बैन लगा दिया है। इसके तहत राज्य के होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले के बाद अब बिहार में भी गोमांस पर बैन की मांग उठने लगी है, खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं द्वारा इसे लागू करने की अपील की गई है।
बीजेपी का समर्थन, जेडीयू का विरोध
असम सरकार के इस कदम का बीजेपी ने स्वागत किया है। पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा, “असम में यह निर्णय हिंदू समाज की आस्था का सम्मान करने वाला है। बिहार में भी करोड़ों लोग गाय माता की पूजा करते हैं, और गाय की हत्या किसी भी हालत में सही नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में गोमांस बेचने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि इससे समाज में तनाव पैदा हो सकता है।
वहीं, जेडीयू ने असम सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर ने इसे नकारात्मक बताते हुए कहा, “असम में मुस्लिम और ईसाई समुदाय भी हैं, जिनका आहार गोमांस है। ऐसे में इस फैसले से उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।” खालिद अनवर ने यह भी साफ किया कि बिहार में गोमांस पर बैन का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बीजेपी नेता असम के मुख्यमंत्री की तरह ही बिहार में भी बैन की मांग कर रहे हैं।