New Delhi: 8 दिसम्बर 2024 को कायस्थ सभा यमुना विहार ने अपना 45 वां वार्षिक समारोह C-8 महावर वैश्य धर्मशाला यमुना विहार मे बडी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम मे विशेष अतिथि मे दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व उनके साथ बाबरपुर की निगम पार्षद प्रियंका सक्सैना व राम बाबू सक्सेना तथा बह्म पुरी की निगम पार्षद छाया शर्मा उपस्थित रही। समारोह मे मंत्री गोपाल राय ने अपने भाषण मे कायस्थ सभा के लिये भविष्य मे एक चित्रगुप्त द्वार बनाने का आश्वासन दिया। इनके साथ ही घोंडा क्षेत्र व लक्ष्मी नगर के विधायक अजय महावर तथा अभय वर्मा की भी उपस्थिति रही, उन्होने कार्यक्रम के आयोजको की बहुत प्रशंसा की। गौरव शर्मा प्रत्याशी घोंडा क्षेत्र के प्रत्याशी गौरव शर्मा भी समारोह मे पहुँचे और उन्होंने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करी।
समारोह मे विशेष अतिथियो का माला पहनाकर व शाल देकर उनका विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव श्रीवास्तव, अंकुर सक्सैना व सीमा सक्सैना ने किया। इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग अरुण सक्सेना हरीश गोविंद सक्सैना, सभा के अध्यक्ष अमित वर्मा व राजेंद्र सक्सैना श्रीमती कल्पना सक्सेना श्रीमती सरिता सक्सेना निधि सक्सेना के साथ युवा वर्ग के अश्वनी श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, प्रतीक सक्सैना, गौतम श्रीवास्तव, दीपेश श्रीवास्तव व शिवांश सक्सेना का रहा । कार्यक्रम मे बच्चो का नृत्य ( डांस) के साथ ;(बडो ने अपने गाने से समा बांध दिया जिस पर खुब तालियां बजी। अन्त मे समारोह का समापन चित्रगुप्त जी की आरती करके किया गया तथा बाद मे सभी ने प्रसाद रूपी भोजन किया।