Hathras Road Accident: यूपी के हाथरस में दर्दनाक सड़क हो गया। मथुरा बरेली हाइवे स्थित जैतपुर पर एक मैजिक और डंपर की जबरदस्त भिड़त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#WATCH | 7 people, including 3 women, 3 men and a child lost their lives after a pickup collided with a courier container in Uttar Pradesh's Hathras. pic.twitter.com/xWzbUcMkUR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 10, 2024
सिकंद्राराऊ-हाथरस रोड पर गांव जैतपुर के पास टाटा मैजिक और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में अभी तक तीन महिला, एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल और घटना स्थल पर मौजूद हैं। हादसे के शिकार लोग गांव कुम्हरई के रहने वाले थे. सभी लोग टाटा मैजिक में सवार होकर एटा जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस हादसे पर सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। साथ ही इस हादसे पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।