Accident In Bhajan Lal Convoy: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि उनके काफिले से गाड़ियों की टक्कर हो गई है। जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच गए। ये हादसा एनआरआई के पास हुआ है।
खुद अस्पताल पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को सीएम भजन लाल अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम के काफिले की एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद ये हादसा हुआ। भजन लाल ने हादसे के तुरंत बाद गाड़ी रोकवाई और तुरंत घायलों को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ था। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
सीएमओ के अधिकारी ने दी जानकारी
सीएमओ के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने काफिले के गुजरने के लिए ट्रैफिक रोकने से मना कर दिया था। जब काफिला गुजर रहा था, उस दौरान ये हादसा हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी ली और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस आने का इंतजार करने के बजाय अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।