Atul Subhash Suicide Case: इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले से पूरा देश स्तब्ध है। सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने और उसकी पत्नी निकिता सहित ससुरालवालों को सजा दिलवाने की मांग हो रही है। वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने अतुल के ससुरालवालों के चार लोगों पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। इसमें अतुल की पत्नी निकिता, सास, सुसर और साला का नाम शामिल है। हालांकि, जौनपुर में अतुल के ससुरावालों के घर में ताला लटका हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की माने तो अतुल की सास, साला और चाचा देर रात कहीं जाते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि वो कहीं फरार हो गए हैं। वहीं, इस वीडियो में जब अतुल की सास से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कहीं भाग नहीं रही हैं बल्कि इलाज करवाने जा रही हैं।
गौरतलब है कि बेंगलुरू में AI कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पन्नों का एक पत्र भी लिखा। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी समेत ससुरवालों के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही इस वीडियो में अतुल ने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। अतुल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों के द्वारा न्याय व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाया जा रहा है। हालांकि, बेंगलुरू पुलिस की एक टीम यूपी के जौनपुर पहुंच चुकी है। लेकिन घर पर कोई भी ना मिलने के कारण पूछताछ नहीं हो पाई है।
पिता ने न्याय की लगाई गुहार
अतुल सुभाष के वीडियो ने लोगों को अंदर झकझोड़ कर रख दिया था। मंगलवार को बेंगलुरु में अतुल का अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद अतुल की कलश अस्थियां लेकर उसके परिवार वाले वापस पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर अतुल के माता पिता मीडिया करे सामने रोते-बिलखते दिखे। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के लिए न्याय की भी मांग की। इस दौरान अतुल की मां मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाते-लगाते बेहोश हो गई। बेहोश होने से पहले उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया। मेरे बुढापे का सहारा चला गया। हमारे साथ न्याय नहीं हुआ। उसने बहुत दुख सहा, लेकिन कभी किसी से बयां नहीं किया।” इसके साथ ही अतुल के पिता ने भी न्याय व्यवस्था को जमकर कोसा।
ससुरालपक्ष का भी बयान सामने आया
अतुल सुसाइड प्रकरण में चल रहे बहस के बीच पहली बार ससुरालपक्ष के किसी व्यक्ति का बयान सामने आया है। अतुल की सास ने अपनी बेटी पर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “ये जो आरोप लगे हैं, सारे निराधार है। मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी। अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है। मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती।” निकिता के चाचा ने कहा हमारे परिवार का कोई भी दोषी नहीं है।