IIT Kanpur Student Rape Incident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ACP पद पर तैनात मोहसिन खान पर IIT कानपुर की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। हालांकि, छात्रा की शिकायत के बाद मोहसिन खान को ACP पद से हटा दिया गया है। और मामले की जांच शुरु हो गई है। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। वहीं, पुलिस के इतने बड़े अधिकारी पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगने से पुलिस भी पूरी पारदर्शिता से जांच कर रही है। साथ ही जांच के दौरान ऐसी बातें सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा IIT कानपुर से PHD कर रही है। उसने ACP मोहसिन खान पर धोखे में रख कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। बता दें, आरोप के अनुसार, मोहसिन खान शादीशुदा है औऱ उसके बच्चे भी हैं लेकिन फिर भी उसने IIT कानपुर की छात्रा से झूठ बोलकर संबंध बनाया। जब ACP खान का शादीशुदा होने का पोल खुल गया तो उसने तलाक होने की कहानी बनाई। हालांकि, जब छात्रा ने शादी करने का प्रस्ताव रखा तो ACP खान ने अपने पद का धौंस दिखा कर धमकाने लगा। इसके बाद छात्रा ने कॉलेज प्रशासन और वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के समाने ACP खान की शिकायत की।
कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
बता दें, कानपुर में एसीपी कलेक्टर गंज के पद पर तैनात मोहसिन खान को IIT कानपुर से PHD करने के लिए स्पेशल परिमिशन मिली थी। छात्रा भी IIT कानपुर से ही पीएचडी कर रही थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद खुद को अविवाहित बता कर छात्रा से ACP मोहसिन खान ने नजदीकी बढाई। इसके बाद खान ने छात्रा को शादी का भरोसा देकर शारीरीक संबंध भी बनाया। लेकिन जब छात्रा, मोहसिन खान पर शादी करने का दवाब बनाने लगी तो उसने अपने पद का इस्तेमाल करके घुमाने लगा। इसी बीच ACP मोहसिन खान के शादीशुदा और बच्चे होने की भी पोल खुल गई। जिसके बाद छात्रा ने IIT कानपुर के मैनेजमेंट के सामने अपनी रखी। मैनेजमेंट की दखल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कैंपस पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया।
पद से हटाए गए मोहसिन खान?
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने कहा कि आरोपी एसीपी जुलाई से IIT कानपुर में पीएचडी कर रहे थे। छात्रा के आरोप के बाद FIR करके जांच शुरु कर दी गई है। साथ ही इस मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है, जिसे एक महिला अधिकारी लीड करेंगी। डीसीपी शर्मा ने आगे कहा कि जांच के बाद जो भी परिणाम सामने आएगा, उसी के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।