CM Yogi Adityanath Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास में मजदूरों के साथ हुए अत्याचार और अब मजदूरों को मिल रहे सम्मान की तुलना की है। सीएम योगी ने मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार में श्रमिकों के सम्मान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। जबकि ताजमहल के पीछे काम करने वाले श्रमिकों के हाथ “काट दिए गए।”
यूपी के मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम योगी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा कि आपने देखा होगा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों को कैसे सम्मान दे रहे थे। एक तरफ जहां पीएम उन पर फूल बरसा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले की स्थिति ऐसी थी कि ताजमहल का निर्माण करने वाले श्रमिकों के हाथ काट दिए गए थे।”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सभी को महाकुंभ में आमंत्रित किया। कहा कि इसमें 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि जिस यूपी की जीडीपी 2012 से 2017 तक महज 12.5 लाख से 13 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं मार्च 2025 में यह 32 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। सीएम ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपनी पुस्तक ए व्यू फार्म आउटसाइड : व्हाई गुड इकोनॉमिक्स वर्क फॉर एवरीवन के लोकार्पण में कहा था कि भारत कभी भी धनी देश नहीं रहा। भारत में घी-दूध की नदियां और उसके सोने की चिड़िया होने के मिथक पर आधारित पुस्तकों को जला देने की आवश्यकता है। ऐसे नियंताओं से क्या उम्मीद हैं। यह राम, श्रीकृष्ण को मिथक और भारत की विरासत को अपमानित करते हैं।