Pandit Pradeep Mishra News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई श्रद्धालु गिर गए और दब गए। आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था। मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है। जानकारी के मुताबिक बाउंसर्स के रोकने पर धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ मच गई। कथा में रोज़ एक लाख से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही है।
बता दें, इस हादसे के बाद मेरठ पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मेरठ में इन दिनों शिवमहापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान हंगामा मच गया। मेरठ के एससपी ने कहा कि पूरी घटना की जांच कराई जाएगी। कथा के प्रवेश द्वार पर हंगामा होने की वजह से भगदड़ की घटना सामने आई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
भारी पुलिसबल तैनात
इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है। 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है। कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है। हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है। वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है।
मेरठ SSP का बयान आया सामने
मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं। पुलिस के साथ वॉलंटियर भी वहां मौजूद हैं। पूरी व्यवस्था रखी गई है। तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी।