Action Againt SP MP Barq : उत्तर प्रदेश के संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को अहले सुबह बिजली विभाग के द्वारा सांसद बर्क के आवास पर छापेमारी की गई थी। जिसमें बिजली चोरी के कई सबूत सामने आए। अब बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। बिजली विभाग ने सांसद बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही बिजली चोरी के आरोप में सांसद के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है। साथ ही संभल सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है।
गौरतलब है कि संभल हिंसा के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रही है। हिंसा बाद इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में कटिया से बिजली चोरी का मामला सामने आया। इसी दौरान जब बिजली विभाग के अधिकारी संभल सांसद के यहां मीटर चेक करने पहुंची तो कई अनियमितता सामने आई। जिसके बाद अधिकारियों ने सांसद बर्क के आवास पर लगे मीटरों की जांच के लिए लैब भेज दी। बता दें, पिछले एक साल में सांसद आवास में मीटर के अनुसार ना के बराबर बिजली उपयोग हुई थी। हालांकि, गुरुवार को जब बिजली विभाग के सांसद आवास पर दबिश डाली तो दर्जनों इलेक्ट्रिक उपकरणों को सक्रिय पाया।
जुर्माना नहीं भरने पर होगा ये!
गौरतलब है कि बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए जुर्मानें को नहीं भरने पर और सख्ती अपनाई जा सकती है। SDO संतोष त्रिपाठी के अनुसार, जुर्मानें की राशि नहीं जमा करने पर बिजली विभाग के द्वारा आरसी जारी की जाएगी। बीते दिनों जब बिजली विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंची तो उन्हें सांसद आवास पर लगे दो मीटर की रीडिंग जीरो मिली। यानी पिछले एक साल से सांसद आवास में बिजली उपयोग नहीं किया गया। हालांकि, जब गुरुवार सुबह अचानक से बिजली विभाग के अधिकारियों ने सांसद आवास पर छापेमारी की तो कई एसी, 20 से अधिक बल्ब सहित कई अन्य बिजली पर चलने वाले उपकरण सामने आए। इस तमाम उपकरणों की जांच बिजली विभाग ने करके सांसद के खिलाफ कार्रवाई की।
सांसद के पिता के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें, बिजली विभाग के अधिकारियों के धमकाने के आरोप में सांसद बर्क के पिता ममलुकुर बर्क के खिलाफ FIR दर्ज की है। संभल पुलिस अधिक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि, “सुबह साढ़े सात बजे दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच करने वाले बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी सपा सांसद के पिता ममलुकुर रहमान बर्क के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की तो उन्होंने इंजीनियर वीके गंगल और अजय कुमार शर्मा को गाली दी, सरकारी काम मे बाधा डाली और कहा कि सरकार बदलने पर देख लेने की धमकी दी।” हालांकि, जब यह धमकी सांसद के पिता के द्वारा दी गई तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने वीडियो बना ली।