Nitish Kumar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी अच्छा खासा वक्त बचा है। लेकिन सूबे की राजनीति हवा बदलते नजर आ रही है। NDA के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर शुरु हुई बयानबाजी के बाद सीएम नीतीश कुमार को लेकर एकबार फिर चर्चा शुरु हो गई है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम हो गई है कि 2025 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अपना सीएम बिहार में बनाने की जुगत में है। ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि क्या नीतीश कुमार एकबार फिर पाला बदलने की तैयारी में हैं? हालांकि, इस बीच राजद के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्यौता दे दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बिहार को अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला NDA के सभी दल साथ बैठ कर करेंगे। इसके बाद अटल जंयती पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान ने तो हलचल ही मचा दी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब बिहार में बीजेपी का अपना सीएम होगा। हालांकि, इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न देने की मांग कर डाली।
बिहार में NDA के अंदर तकरार
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “जिन्होंने बिहार को कलंकित किया उनसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुक्ति दिलाई, लेकिन अभी भी मिशन पूरा नहीं हुआ है। इसलिए भाजपा की अपनी सरकार हो तभी अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज भी जंगल राज वाले लोग कहीं ना कहीं बिहार के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में जुटे हुए हैं।” हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को RJD के द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।
वहीं, विजय सिन्हा के बयान पर जदयू हमलावर दिखी। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने “बीजेपी के जो नेता यह नहीं बोल रहे हैं कि दोबारा सरकार बनने पर नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे वह बेईमानी कर रहे हैं। वैसे नेताओं को उन्हें अपनी सीट को जीतना मुश्किल होगा।” दूसरी ओर बिहार में 24 घंटे में हुई 7-8 हत्याओं पर उन्होंने कहा कि कानून का राज है। घटना दुखद है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
राजद ने फेका पासा!
NDA के अंदर बढ़ी तकरार के बीच राजद का बड़ा बयान सामने आया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू को सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए। अगर वह बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उनको गठबंधन में शामिल करने के बारे में सोचा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कब सियासी हालात बदल जाए, इसे कोई नहीं जानता। इसके साथ ही बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय का पूरा कंट्रोल बीजेपी के पास है। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में बैठे जेडीयू के कुछ बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।