PM Modi’s Rally In Japanese Park: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली करने वाले हैं। यह रैली दिल्ली के चुनावी अभियान की शुरुआत का प्रतीक बनेगी। रैली जापानी पार्क में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि,बीजेपी ने जापानी पार्क में होने वाली इस रैली के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी का उद्देश्य दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में लाना है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि यह रैली दिल्लीवासियों को भाजपा की योजनाओं से परिचित कराएगी और साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगी।
चुनाव की तारीख का ऐलान अभी बाकी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को तेज कर चुके हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। विपक्षी कांग्रेस ने भी अब तक 47सीटों के उम्मीदवार घोषित किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP), जो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से पीछे चल रही थी, अब चुनावी मोड में आ गई है। बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी की योजना जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने की है।