Arvind Kejriwal Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार प्रेस वार्ता करके आए दिन कोई न कोई चुनावी ऐलान कर रहे हैं। वहीं, वो लगातार कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर नजर आ रहे हैं। इस बीच केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने “पुजारी ग्रंथी योजना” शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत वो दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति महीना देने का ऐलान किया है। बता दें, इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरु होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आप के कार्यक्रता ही करेंगे।
हनुमान मंदिर से करेंगे शुरुवात
अरविंद केजरीवाल प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वो इस योजना का रजिस्ट्रेशन मंगलवार को कनॉट प्लेस में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से शुरु करेंगे। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत पुजारियों को हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है। योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं। आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की मासिक सैलरी देंगे।
भाजपा पर बोला हमला
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि पुजारियों और ग्रंथियों के रजिस्ट्रेशन में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नहीं रोके। अगर बीजेपी ने इस योजना को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पाप लगेगा। गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल के द्वारा संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इसको लेकर पूरे दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरु कर दिया था। हालांकि, बाद में बीजेपी और कांग्रेस के शिकायत के बाद एलजी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।