Fraud On The Name Of UP DGP: उत्तर प्रदेश के पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जीवाड़ा हो गया है। साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत के नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई। उसके बाद साइबर अपराधियों ने पैसा वसूलने की कोशिश की। साइबर ठगों ने जयपुर एलीपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितों की मदद के नाम पर चंदा की मांगी की। ठगों ने चंदा वसूलने के लिए अपना क्यूआर कोड भी जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, जालसाजों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से prashant-dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो का प्रयोग किया है। इसके अलावा, एक फर्जी यूट्यूब चैनल भी प्रशांत कुमार के नाम पर चलाया जा रहा है।
मामले की जांच शुरू
उत्तर प्रदेश के डीजीपी के नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी के जरिए साइबर ठग जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में घायलों की मदद के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया था। लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस क्यूआर कोड को स्कैन करें और पैसे को ट्रांसफर करें। जब इसके बारे में पुलिस के संज्ञान में आया तो फिर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जयपुर में हुआ था हादसा
बता दें कि बीते 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे यू-टर्न लेते समय कंटेनर-टैंकर की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद आग लग गई थी। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में लिया था। इस दौरान यात्रियों से भरी एक बस भी आग की चपेट में आ गई थी। जिसकी वजह से 19 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनकी बॉडी 50 से 70 फीसदी तक जल गई थी।