Mumbai Court: मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने आज बुधवार को 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। उन्हें ये सजा 200 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ जब्त करने के एक मामले में सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इन ड्रग्स की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सजा के साथ जुर्माना भी
एनडीपीएस एक्ट मामलों के स्पेशल जज शशिकांत बांगर ने सभी 8 आरोपियों को एंटी ड्रग लॉ के तहत दोषी करार दिया। बता दें, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट में अधिकतम सजा 20 साल की है। इसी के साथ अदालत ने हर दोषी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साल 2015 में भारतीय कोस्ट गार्ज ने गुजरात तट पर बोट से हेरोइन की तस्करी कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये नागरिक 6.96 करोड़ रुपये मूल्य की 232 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। इन्हें बोट में ड्रम के अंदर प्लास्टिक के पाउच में छिपाया गया था। जांच के दौरान अधिकारियों को पाउच में सफेद-भूरे रेंग का पाउडर दिखा।
जांच अधिकारियों के अनुसार, उस नाव पर 11 ड्रम थे, जिनमें 20 प्लास्टिक पाउच थे। जिनमें गेहुंआ भूरे रंग का पाउडर था. हर पैकेट की सामग्री की जांच की गई, जिसमें पता चला कि यह हेरोइन है। मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए 8 पाकिस्तानी नागरिकों के पास से 3 सैटेलाइट फोन, जीपीएस नेविगेशन चार्ट और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई थी।