Delhi Suicide Case: नए साल के पहले दिन दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम पुनीत खुराना बताया जा रहा है। जिसकी 2016 में शादी हुई थी और तलाक का केस चल रहा था। मृतक के परिवार का आरोप है कि पुनीत ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या की है।
आया सामने बातचीत का ऑडियो
मृतक के परिवार ती मानें तो पुनीत ने आखिरी बार फोन पर पत्नी से बात की थी। ये बातचीत 31 दिसंबर की रात 3 बजे हुई। दोनों के बीच बिजनेस को लेकर चर्चा हुई थी। अब इस बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो कुछ इस तरह है – पुनीत अपनी पत्नी से पूछता है कि तुम्हें तलाक के बदले और क्या चाहिए।
पुनीत: क्या चाहिए वो बताओ… बाकी जो मर्जी करो।
पत्नी: अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा.. घर छोड़कर चला जाऊंगा।
पुनीत: ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी… ये बताओ अब क्या चाहिए। मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है।
पत्नी: मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है। आप मुझे कुछ owe नहीं करते हैं। हमने तलाक के लिए अपील किया है। लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है।
पत्नी: तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है। तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा?
पुनीत: ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?
पत्नी: तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा… सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे… लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने थे।
पुनीत: मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो।
पत्नी: तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे। क्यों मिलते थे?
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस घटना में व्यापार में घाटे के एंगल से जांच की जा रही है। बता दें, मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के कारोबारी ने 31 दिसंबर की शाम सुसाइड कर लिया। पुनीत की साल 2016 में शादी हुई थी। परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी।