Bihar Politics Latest News: बिहार में बहार है क्योंकि फिर से नीतीश कुमार पर चढ़ा पाला बदलने का खुमार है! जी हां, बिहार की राजनीति में एकबार फिर उथलपुथल देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पाला बदलने को लेकर फिर सियासी चर्चा शुरु हो गई है। इन अफवाहों को बल तब और मिली जब लालू यादव ने नीतीश कुमार की वापसी पर स्वागत करने का बयान दे दिया। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से भी महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार को गांधीवादी नेता बता कर शामिल हो जाने की बात कही है। हालांकि, अभी इन कयासों पर जनता दल यूनाइटेड की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
लालू-तेजस्वी के अलग-अलग बोल
गुरुवार को लालू यादव के एक बयान से बिहार की सियासी पारा को बढ़ा दिया है। लालू ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता देते हुए कहा कि उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। वह अगर आते हैं तो हम साथ क्यों नहीं लेंगे। नीतीश कुमार साथ में आएं, मिलकर काम करें। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।
हालांकि, पिछले दिनों ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव से इतर बयान दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामना देते हैं और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है। इसके आगे उन्होंने कहा कि वह आज कल यात्रा कर रहे हैं। वह अलविदा यात्रा ही है। पता नहीं किसी से मिल भी रहे हैं या नहीं हमें तो जानकारी नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा ‘He is Tired’। उन्होंने कहा कि खेत में 20 साल से एक बॉन्ड का बीज अगर डालेंगे तो खेत बर्बाद होगा। इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बीज हो नया ब्रांड हो यह ज्यादा अच्छा हो।
जदयू ने दिखाया आईना
बिहार में उपजी राजनीतिक कयासों के बीच मंत्री और जदयू नेता विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उल्टा विपक्ष पर ही सवाल उठा दिए है। विजय चौधरी ने कहा कि आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद है, दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं। हम जहां हैं वही हैं। इसके अलावा एलजेपी (चिराग गुट) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एलजेपी प्रवक्ता राजू तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सपना देख रहे हैं। एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है।