Amit Shah on Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के बजाय अपने लिए एक महल बनाने पर ध्यान दिया। यह बयान शाह ने नई दिल्ली नगर निगम के कामकाजी महिला छात्रावास, सुषमा भवन, के उद्घाटन के बाद दिया।
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने राजनीति में आने के समय सरकारी बंगला या गाड़ी न लेने की कसम खाई थी। लेकिन, उन्होंने इसके उलट 45करोड़ रुपये खर्च करके 50,000वर्ग गज में फैला अपना ‘शीश महल’ बनवाया। भाजपा लंबे समय से इस मुख्यमंत्री आवास को ‘शीश महल’ कहकर निशाना बना रही है।
खर्च पर उठाए सवाल
गृहमंत्री ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने अपने चार सदस्यीय परिवार के लिए जल संयंत्र पर 14करोड़ रुपये खर्च किए। शाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर डिजाइनर मार्बल्स, मोटर चालित पर्दे, स्वचालित दरवाजे और स्मार्ट टीवी पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
अमित शाह ने केजरीवाल से सवाल किया कि यदि आप दिल्ली के लोगों को पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सके तो आपने अपनी निजी सुख-सुविधाओं पर इतनी बड़ी रकम क्यों खर्च की। शाह ने कहा, “दिल्ली के लोग आपसे हिसाब मांग रहे हैं, आपको हर रुपये का हिसाब देना होगा।”
भ्रष्टाचार के लगाएआरोप
शाह ने केजरीवाल पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जैसे शराब नीति, मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन और बस खरीद। उन्होंने केजरीवाल से यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों को ‘शीश महल’ का दौरा कराना चाहिए, ताकि वे देख सकें कि मुख्यमंत्री किस तरह के घर में रहते हैं।