Bijapur Journalist Murder Case: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक टीम ने ठेकेदार के सभी अवैध ठिकानों की पहचान कर उन्हें बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की। इनमें वह फार्म हाउस भी शामिल है, जहां से पत्रकार का शव बरामद हुआ था।
पत्रकार के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की मौजूदगी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद, परिजनों ने श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बीजापुर के एसपी, कलेक्टर, डीआईजी और हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अब भी फरार है। उसकी तलाश में पूरे प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच, पुलिस ने सुरेश के भाई रितेश चंद्राकर को दिल्ली से और दो अन्य आरोपियों को बीजापुर से गिरफ्तार किया है।
फार्म हाउस में मिले 16सीसीटीवी कैमरे, 5गायब
पुलिस ने आरोपी के फार्म हाउस की तलाशी के दौरान 21सीसीटीवी कैमरों में से 16को बरामद कर लिया। 5कैमरे गायब हैं। इन कैमरों को जब्त कर जांच की जा रही है।
नजूल की जमीन पर बना था अवैध फार्म हाउस
प्रशासन के अनुसार, ठेकेदार ने नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बनाया था। कार्रवाई के दौरान पहले बिजली कनेक्शन काटा गया और फिर बुलडोजर लगाकर फार्म हाउस गिरा दिया गया। आरटीओ की टीम ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को भी जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है।