Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके नेता अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां स्कूलों और पाठशालाओं का निर्माण होना चाहिए था, वहां शराब की दुकानों का विस्तार किया गया। ठाकुर ने कहा, “वर्तमान में 2025चल रहा है, लेकिन मैं 2026की बात कर रहा हूं, क्योंकि उस समय तक शराब घोटाले का आंकड़ा 2026करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।”
शराब घोटाले के किंगपिन केजरीवाल
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के दौरान कई घोटाले हुए हैं। इन घोटालों का मुख्य जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड के समय जब दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत थी, तब आम आदमी पार्टी शराब घोटाले की योजना बना रही थी। ठाकुर ने कहा, “इस घोटाले से दिल्ली को 2026करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।”
सीएम पद पर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कोई ईमानदार चेहरा नहीं है। सीएम आतिशी खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानतीं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता अब तय कर चुकी है कि वे आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करेंगे।
दिल्ली की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता अब डबल इंजन की सरकार चाहती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, बीजेपी अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरी तरह से लागू करेगी।