Kannauj Incident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। इस हादसे में कई मजदूर दब गए। कई मजदूरों की हादसे में मरने की आशंका जताई गई है। कन्नौज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हो रहा थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सहित, पुलिस और प्रशानिक अफसर मौके पर पहुंचे। रेलवे स्टेशन की दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर पड़ रहा था। बता दें कि 12 मजूदरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया हैं।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हादसे में कई मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। जब लेंटर गिरने के कारण तेज आवाज हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कर्मी घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे लोगों को जल्दी ही बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।