New Delhi Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कभी शीशमहल तो कभी वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। जिस वजह से सूबे में राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच, सूबे की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर AAP ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। AAP का कहना है कि बीजेपी चुनावी फ्रॉड करके चुनाव जीतना चाहती है।
बता दें, AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबले के लिए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार प्रवेश वर्मा को घेरने की कोशिश कर रही है।
AAP ने बीजेपी पर लगाए आरोप
बता दें, AAP सांसद संजय सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा के पते पर 37 वोट जोड़ने के आवेदन दिए गए हैं। AAP नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के एड्रेस पर भी 26 वोट जोड़ने के एप्लीकेशन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह बीजेपी के कई सांसदों के एड्रेस पर कई वोटरों को जोड़ने का आवेदन दिया गया है।
इन्हीं आवेदन को लेकर AAP सवाल उठा रही है। AAP का कहना है कि यहां गलत तरीके से वोटरों को जोड़ा जा रहा है। इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली सीट पर पिछले 15 दिनों में करीब 5500 वोटरों के नाम काटे गए। जिसके बाद 13 हजार नए वोटरों के नाम को जोड़ने का आवेदन दिया गया है।
आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?
मीडिया चैनल से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था ‘नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार करीब 20 हजार नए वोटर हैं। पिछली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 1 लाख 46 हजार वोट थे। इस बार इस सीट पर 1 लाख 9 हजार वोट हैं। पिछले 5 साल में नई दिल्ली सीट पर 60 हजार वोट कटे हैं। वोट कटने या जुड़ने के लिए प्रूफ चाहिए होता है।’ इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है।