Delhi Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाने का समय अब आ चुका है, और 5फरवरी को ‘आप-दा’ मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।
अमित शाह ने दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त करने की जरूरत को बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्ति दिलाना झुग्गियों की जिम्मेदारी है। हम आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। बीजेपी का घोषणापत्र AAP के घोषणापत्र जैसा नहीं होगा, जिसे बाद में सवाल किया जाए। 5फरवरी को ‘आप-दा’ मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, और हम दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे।”
अरविंद केजरीवाल पर साधा आरोप
अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा किया था, लेकिन वे खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। दिल्ली में सड़कें गड्ढों से भरी हैं, प्रदूषण बढ़ा है, और यमुना का पानी गंदा हो चुका है। उन्होंने अन्ना आंदोलन और पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।”
बीजेपी के विकास कार्यों का ज़िक्र
अमित शाह ने बीजेपी की योजनाओं के बारे में कहा, “पीएम मोदी ने दिल्ली में 68,000करोड़ रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर काम किया है, लेकिन झुग्गियों के लिए कुछ नहीं किया गया। हम झुग्गीवासियों को पक्का घर देंगे, क्योंकि यह केजरीवाल की जिम्मेदारी है और उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।”अमित शाह ने दिल्लीवासियों से यह वादा किया कि उनकी सरकार झुग्गियों में रहने वालों के लिए स्थायी आवास सुनिश्चित करेगी और उनका जीवन बेहतर बनाएगी।