Haryana News: हरियाणा सरकार ने सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत करने के लिए स्मार्ट क्लास रूम और लैब स्थापित करने की योजना शुरू की है। प्रदेश के 22कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम पहले से ही बन चुके हैं। वहीं, 48कॉलेजों में 83लैब स्थापित की जा चुकी हैं। इन सुविधाओं का मुख्य लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उच्चतर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कॉलेजों के आधारभूत ढांचे पर रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने उन कॉलेजों के भवनों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, जो अभी निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जब तक नए भवन तैयार नहीं होते, तब तक विद्यार्थियों को वैकल्पिक भवनों में पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
पंचकूला में बनेगा बड़ा वाचनालय
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शहरों में वाचनालय(Reading Room) स्थापित किए जाएंगे। खासतौर पर पंचकूला में एक बड़ा वाचनालय स्थापित किया जाएगा, जिससे यहां के छात्रों को चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, प्रत्येक कॉलेज में वाचनालय बनाए जाएंगे, जो कॉलेज के बंद होने के बाद भी खुले रहेंगे, ताकि छात्र अपना अध्ययन जारी रख सकें।
विदेशी भाषाओं की शिक्षा से छात्रों को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि स्कूलों में विदेशी भाषाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे बच्चों को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि फ्रांस एंबेसी के साथ मिलकर फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एक एमओयू पर काम चल रहा है।